NCERT Solution for Class 8 SST Geography Chapter 2 Land, Soil, Water, Natural Vegetation and Wildlife Resources
भूमि मृदा जल प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
1. Answer the following questions.
मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक कौन-से हैं?
Answer
Two main climatic factors responsible for soil formation are temperature and rainfall, which influence
rate of weathering
and humus
formation.
मृदा निर्माण के लिए जिम्मेदार दो मुख्य जलवायु कारक
तापमान और वर्षा हैं, जो अपक्षय और ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं।
(ii) Write any two reasons for land degradation today.
भूमि निम्नीकरण के कोई दो कारण लिखिए।
Answer
Deforestation and increasing use of chemicals (pesticides and fertilisers) in agricultural land are two factors responsible for land degradation.
वनों की कटाई और कृषि भूमि में रसायनों (कीटनाशकों और उर्वरकों) का बढ़ता उपयोग भूमि क्षरण के लिए जिम्मेदार दो कारक हैं।
(iii) Why is land considered an important resource?
भूमि को महत्त्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है?
Answer
Land is used for different
purposes such as agriculture,
forestry, mining, building
houses, roads and setting up
of industries. This is commonly termed as Land use.
भूमि का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे कृषि, वानिकी, खनन, सड़कों और उद्योगों की स्थापना। साधारणतः इसे भूमि उपयोग कहते हैं।
(iv) Name any two steps that government has taken to conserve plants
and animals.
किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हें सरकार ने पौधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरंभ किया है।
Answer
Two major steps taken by the government to conserve plants and animals are as follows:
(1) National parks, wildlife sanctuaries,
biosphere reserves are made to protect our
natural vegetation and wildlife.
(2) Awareness programmes like social forestry and
Vanamohatasava are organised at the regional
and community level.
पौधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा आरंभ किये गए दो प्रमुख कदम इस प्रकार हैं:
(1) मंडल रिजर्व, हमारी प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जाते हैं।
(2) प्रादेशिक और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे सामाजिक वानिकी, वनमहोत्सव को आयोजित किए जाते हैं।
(v) Suggest three ways to conserve water.
जल संरक्षण के तीन तरीके बताइए।
Answer
The suggestions for conserving waters are as follows:
(1) Rain water harvesting.
(2) Replenishing ground water by promoting afforestation.
(3) Reducing the wastage of water, making more aware the people.
जल संरक्षण के लिए सुझाव इस प्रकार हैं:
(1) वर्षा जल संचयन।
(2) वनीकरण को बढ़ावा देकर भूजल की पूर्ति करना।
(3) पानी की बर्बादी को कम करना, लोगों को अधिक जागरूक करना।
2. Tick the correct answer.
सही उत्तर को चिह्नित कीजिए
(a) time (b) soil texture (c) organic matter
(i) निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण का नहीं है?
(क) समय (ख) मृदा का गठन (ग) जैव पदार्थ
Answer
(b) soil texture
(बी) मृदा का गठन
(a) shelter belts (b) mulching (c) terrace cultivation
(ii) निम्नलिखित में से कौन-सी विधि तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(क) रक्षक मेखला (ख) मलचिंग (ग) वेदिका कृषि
Answer
(सी) वेदिका कृषि
(a) switch off the bulb when not in use
(b) close the tap immediately after using
(c) dispose polypacks after shopping
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है?
(क) बल्ब को बंद कर देना चाहिए जब आवश्यकता न हो।
(ख) नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए।
(ग) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए।
Answer
(ग) खरीददारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए।
निम्नलिखित कथनों में से सत्य अथवा असत्य बताइए। यदि सत्य है तो उसके कारण लिखिए
(i) Ganga–Brahmaputra plain of India is an overpopulated region.
(i) भारत का गंगा, ब्रह्मपुत्र का मैदान अत्यधिक आबाद प्रदेश है।
(ii) Water availability per person in India is declining.
(ii) भारत में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता कम हो रही है।
(iii) Rows of trees planted in the coastal areas to check the wind movement is called intercropping.
(iii) तटीय क्षेत्रों में पवन गति रोकने के लिए वृक्ष कतार में लगाए जाते हैं, जिसे बीच की फसल उगाना कहते हैं।
(iv) Human interference and changes of climate can maintain the ecosystem
(iv) मानवीय हस्तक्षेप और जलवायु परिवर्तन पारितंत्र को व्यवस्थित रख सकते हैं।
(i) True. Reason: Plains and river valleys regions are always good for agriculture. So, these are densely populated areas of the world.
(i) सत्य
कारण: मैदानी एवं नदी घाटी क्षेत्र सदैव कृषि के लिए अच्छे होते हैं। तो, ये दुनिया के घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं।
(ii) True Reason: Due to increase in population the demand of water and deforestation also increases which reduces the fresh water reserves (like rivers and ground water). So, the availability of water is being declining.
(ii) सत्य
कारण: जनसंख्या में वृद्धि के कारण पानी की मांग और वनों की कटाई भी बढ़ जाती है जिससे ताजे पानी के भंडार (जैसे नदियाँ और भूजल) कम हो जाते हैं। अतः जल की उपलब्धता में कमी आ रही है।
(iii) False Reason: Rows of trees planted in the coastal areas is called shelter belts. It protect the soil from rain washout.
(iii) असत्य
कारण: तटीय क्षेत्रों में लगाए गए पेड़ों की पंक्तियों को आश्रय बेल्ट कहा जाता है। यह मिट्टी को बारिश के पानी से बहने से बचाता है।
(iv) False. Reason: The human interference and change of climate affect adversely the balance of the ecosystem.
(iv) असत्य
कारण: मानवीय हस्तक्षेप और जलवायु परिवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।
Comments
Post a Comment