Class 8 Civics Chapter 1 The Indian Constitution भारतीय संविधान

Class 8 Civics Chapter 1 The Indian Constitution भारतीय संविधान 

Question 1:
Why does a democratic country need a Constitution?
एक लोकतांत्रिक देश को संविधान की आवश्यकता क्यों होती है?
Answer
A democratic country needs a Constitution to ensure that the government is run according to certain rules and principles. It provides a framework for governance and protects the rights of its citizens. It also limits the powers of the government and ensures equality, justice, and liberty for all.
एक लोकतांत्रिक देश को संविधान की आवश्यकता इसलिए होती है ताकि सरकार कुछ निश्चित नियमों और सिद्धांतों के अनुसार चले। यह शासन का ढाँचा प्रदान करता है और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है। यह सरकार की शक्तियों को सीमित करता है और सभी के लिए समानता, न्याय और स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है।

Question 2:
Look at the wordings of the two documents below. The first column is from the 1990 Nepal Constitution. The second column is from the more recent interim Constitution of Nepal. What is the difference in who exercises ‘sovereignty’ in the two constitutions of Nepal?
नीचे दिए गए दोनों संविधान के अंशों को पढ़िए। 1990 और 2007 के नेपाल के संविधान में 'सम्प्रभुता' किसके पास है, इस अंतर को स्पष्ट कीजिए।

Answer
In the 1990 Constitution of Nepal, sovereignty was vested in the king, meaning the king had the ultimate authority. However, in the 2007 Interim Constitution of Nepal, sovereignty lies with the people, making Nepal a democratic republic where the people have the ultimate power.
1990 के नेपाल के संविधान में सम्प्रभुता राजा में निहित थी, यानी राजा ही सर्वोच्च शक्ति का स्रोत था। लेकिन 2007 के अंतरिम संविधान में सम्प्रभुता नेपाल की जनता में निहित मानी गई है, जिससे नेपाल एक लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया जहाँ जनता सर्वोच्च है।

Question 3:
What would happen if there were no restrictions on the power of elected representatives?
यदि चुने हुए प्रतिनिधियों की शक्तियों पर कोई रोक न हो, तो क्या हो सकता है?
Answer
If there were no restrictions on the power of elected representatives, they might misuse their authority and act against the interests of the people. This could lead to dictatorship, injustice, and violation of citizens’ rights. A Constitution places necessary limits to ensure responsible governance.
अगर चुने हुए प्रतिनिधियों की शक्तियों पर कोई रोक न हो, तो वे अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर सकते हैं और जनता के हितों के विरुद्ध कार्य कर सकते हैं। इससे तानाशाही, अन्याय और नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन हो सकता है। संविधान उनकी शक्तियों पर आवश्यक सीमाएं लगाकर उत्तरदायी शासन सुनिश्चित करता है।

Question 4:
In each of the following situations, identify which Fundamental Right is being violated:
a. If a 13-year-old child is working in a factory.
b. If a politician tries to stop people from holding a rally.
c. If a group of people is not allowed to enter a temple due to their caste.
d. If a person is arrested without a trial.

निम्नलिखित प्रत्येक स्थिति में कौन-सा मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, पहचानिए:
क. एक 13 वर्षीय बच्चा कारखाने में काम कर रहा है।
ख. एक राजनेता लोगों को रैली करने से रोकता है।
ग. कुछ लोगों को जाति के आधार पर मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता।
घ. किसी व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार कर लिया जाता है।
Answer

a. Right against Exploitation
b. Right to Freedom
c. Right to Equality
d. Right to Constitutional Remedies
a. शोषण के विरुद्ध अधिकार
b. स्वतंत्रता का अधिकार
c. समानता का अधिकार
d. संवैधानिक उपचार का अधिकार

Question 5:
Which Fundamental Rights will the following situations violate?

a. Your teacher writes "failure" on your report card in front of the whole class.
b. A group is stopped from forming a cultural club due to religious beliefs.

निम्नलिखित स्थितियों में कौन-से मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, बताइए:

क. शिक्षक पूरी कक्षा के सामने आपकी रिपोर्ट कार्ड पर "फेल" लिख देता है।
ख. एक समूह को धार्मिक कारणों से सांस्कृतिक क्लब बनाने से रोका जाता है।

Answer

a. This may violate the Right to Equality and Right to Dignity (part of Right to Life).
b. Right to Freedom (to form associations) and Right to Equality (freedom from discrimination).
a. यह समानता के अधिकार और गरिमा के अधिकार (जीवन के अधिकार का हिस्सा) का उल्लंघन हो सकता है।
b. यह स्वतंत्रता के अधिकार (संगठन बनाने की स्वतंत्रता) और समानता के अधिकार का उल्लंघन है।

Comments