NCERT Solutions for Class 8 Science Chapter 5 Conservation of Plants and Animals पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
NCERT Solutions for Class 8 Science Chapter 5 Conservation of Plants and Animals पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
1. Fill in the blanks.
(a) A place where animals are protected in their natural habitat is
called ________.
(b) Species found only in a particular area is known as ________.
(c) Migratory birds fly to far away places because of _______ changes.
रिक्त स्थान भरें।
(क) वह क्षेत्र जिसमें जंतु अपने प्राकृतिक आवास में संरक्षित होते है, ________ कहलाता है।
(ख) किसी क्षेत्र विशेष में पाई जाने वाली स्पीशीज़ __________ कहलाती हैं।
(ग) प्रवासी पक्षी सुदूर क्षेत्रों से ______ परिवर्तन के कारण पलायन करते हैं।
Answer
(a) wildlife sanctuary. (b) endemic species. (c) climatic changes.
(a) वन्यजीव अभयारण, (b) विशेष क्षेत्री स्पीशीज़ , (c) जलवायु परिवर्तन
2. Differentiate between the following.
(a) Wildlife sanctuary and biosphere reserve
(b) Zoo and wildlife sanctuary
(c) Endangered and extinct species
(d) Flora and fauna
निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए:
(क) वन्यप्राणी उद्यान एवं जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र
(ख) चिड़ियाघर एवं अभयारण्य
(ग) संकटापन्न एवं विलुप्त स्पीशीज़
(घ) वनस्पति एवं प्राणिजात
Answer
(a) Wildlife sanctuary and biosphere reserve
Wildlife sanctuary | Biosphere reserve |
Areas where animals are protected from any disturbance to them and their habitat | Large areas of protected land for conservation of wild life, plant and animal resources and traditional life of the tribals living in the area. |
(क) वन्यप्राणी उद्यान एवं जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्र
वन्यजीव अभयारण्य | जीवमंडल रिज़र्व |
वह क्षेत्र जहाँ जंतु एवं उनके आवास किसी भी प्रकार के विक्षोभ से सुरक्षित रहते हैं। | वन्य जीवन, पौधों और जंतु संसाधनों और उस क्षेत्र के आदिवासियों के पारम्परिक ढंग से जीवनयापन हेतु विशाल संरक्षित क्षेत्र । |
Zoo | Wildlife sanctuary |
A place where animals are protected in an artificial habitat, for an exhibition. | A protected area where animals live in their natural habitat. |
(ख) चिड़ियाघर एवं अभयारण्य
चिड़ियाघर | अभयारण्य |
एक ऐसा स्थान जहाँ जानवरों को प्रदर्शनी के लिए कृत्रिम आवास में संरक्षित किया जाता है। | एक संरक्षित क्षेत्र जहाँ जानवर अपने प्राकृतिक आवास में रहते हैं। |
(c) Endangered and Extinct species
Endangered species | Extinct species |
Animals whose numbers are diminishing to a level that they might face extinction are known as the endangered animals. | The species of animals whose number is zero because of changes in their habitat and other calamities. |
(ग) संकटापन्न एवं विलुप्त स्पीशीज़
संकटापन्न स्पीशीज़ | विलुप्त प्रजातियाँ |
वे जंतु जिनकी संख्या एक निर्धारित स्तर से कम होती जा रही है और वे लिलुप्त हो सकते हैं, संकटापन्न जंतु कहलाते हैं। | जानवरों की वे प्रजातियाँ जिनकी संख्या उनके आवास में परिवर्तन और अन्य आपदाओं के कारण शून्य हो गई है। |
(d) Flora and Fauna
Flora | Fauna |
The plants which are found in a particular area; e.g. Jamun, sal, etc. | The animals which are found in a particular area; e.g., leopard, cheetah, elephant, etc. |
(घ) वनस्पति एवं प्राणिजात
वनस्पति | प्राणिजात |
वे पौधे जो किसी विशेष क्षेत्र में पाए जाते हैं; जैसे जामुन, साल, आदि। | वे जानवर जो किसी विशेष क्षेत्र में पाए जाते हैं; जैसे, तेंदुआ, चीता, हाथी, आदि। |
3. Discuss the effects of deforestation on the following.
(a) Wild animals
(b) Environment
(c) Villages (Rural areas)
(d) Cities (Urban areas)
(e) Earth
(f) The next generation
वनोन्मूलन का निम्न पर क्या प्रभाव पड़ता है, चर्चा कीजिए: (क) वन्यप्राणी (ख) पर्यावरण (ग) गाँव (ग्रामीण क्षेत्र) (घ) शहर (शहरी क्षेत्र) (ड़) पृथ्वी (च) अगली पीढ़ी
(a) Wild animals: Deforestation leads to the destruction of natural habitats of wild animals. As a result, animals lose their shelter and food sources. This can lead to increased conflicts with humans, migration, or even extinction of species.
(क) वन्य प्राणी: वनोन्मूलन से वन्य प्राणियों के प्राकृतिक आवास नष्ट हो जाते हैं। उन्हें भोजन और आश्रय की कमी होने लगती है। इससे कई जानवर मर जाते हैं या मानव बस्तियों की ओर पलायन कर जाते हैं। कई प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर पहुँच जाती हैं।
(b) Environment: Deforestation affects the balance of nature. It increases the level of carbon dioxide in the atmosphere, contributing to global warming. It also disturbs the water cycle, leads to soil erosion, and reduces rainfall, all of which degrade the quality of the environment.
(ख) पर्यावरण: वनोन्मूलन से पर्यावरण असंतुलित हो जाता है। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे ग्लोबल वार्मिंग होती है। वर्षा चक्र में बाधा आती है, मिट्टी का कटाव बढ़ता है और सूखा या बाढ़ जैसी आपदाएं आने लगती हैं।
(c) Villages (Rural areas): Villages that depend on forests for firewood, fodder, and other resources face shortages. Deforestation can also reduce soil fertility, affect agriculture, and cause droughts or floods, harming rural livelihoods.
(ग) गाँव (ग्रामीण क्षेत्र): ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ईंधन, चारा और लकड़ी के लिए वनों पर निर्भर रहते हैं। वनों की कटाई से ये संसाधन मिलना कठिन हो जाता है। खेती पर भी असर पड़ता है क्योंकि मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है और जलस्रोत सूखने लगते हैं।
(d) Cities (Urban areas): Deforestation contributes to air pollution and climate change, which also affect urban areas. The temperature in cities may rise, and natural disasters like floods and heatwaves may become more frequent.
(घ) शहर (शहरी क्षेत्र): शहरों में तापमान बढ़ जाता है, वायु प्रदूषण अधिक होता है, और जलवायु में असंतुलन आता है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। बाढ़ और हीटवेव जैसी समस्याएँ बढ़ने लगती हैं।
(e) Earth: On a global scale, deforestation results in the loss of biodiversity, climate imbalance, and disturbance of ecological processes. It contributes to the greenhouse effect, affecting the health of the entire planet.
(ड़) पृथ्वी: समूची पृथ्वी पर वनोन्मूलन का प्रभाव पड़ता है। इससे जैव विविधता में कमी आती है, प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित होता है और जलवायु परिवर्तन तेज़ी से होता है। पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जाता है।
(f) The next generation: If deforestation continues, future generations will face a lack of natural resources, pure air, clean water, and a stable climate. They may not experience the rich biodiversity that exists today, and may live in a degraded environment.
(च) अगली पीढ़ी: वनोन्मूलन के कारण आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु, स्वच्छ जल और प्राकृतिक संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ेगा। वे जैव विविधता और हरे-भरे वातावरण से वंचित रह सकते हैं और उन्हें अनेक पर्यावरणीय समस्याओं से जूझना पड़ेगा।
4. What will happen if.
(a) we go on cutting trees.
(b) the habitat of an animal is disturbed.
(c) the top layer of soil is exposed.
क्या होगा यदि
(क) हम वृक्षों की कटाई करते रहे?
(ख) किसी जन्तु का आवास बाधित हो?
(ग) मिट्टी की ऊपरी परत अनावरित हो जाए?
(a) If we continue cutting trees, it will lead to deforestation. This causes loss of biodiversity, climate change, soil erosion, decreased rainfall, and disturbance in the water cycle. It can also lead to natural disasters like floods and droughts.
यदि हम लगातार वृक्षों की कटाई करते रहेंगे, तो वनों का नाश (वनोन्मूलन) होगा। इससे जैव विविधता घटेगी, पर्यावरण असंतुलित होगा, वर्षा कम होगी, मिट्टी का कटाव बढ़ेगा और जलवायु परिवर्तन तेज़ी से होगा। सूखा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएँ अधिक होंगी और पृथ्वी पर जीवन कठिन हो जाएगा।
यदि किसी जानवर का आवास (निवास स्थान) बाधित होता है, तो उसे भोजन और आश्रय की कमी हो जाती है। ऐसे में वह पलायन करने पर मजबूर हो जाता है और मानव बस्तियों में घुस सकता है। इससे मानव-वन्य जीव संघर्ष बढ़ते हैं और कुछ प्रजातियाँ विलुप्त भी हो सकती हैं।
मिट्टी की ऊपरी परत सबसे उपजाऊ होती है। यदि यह परत खुली रह जाए, तो हवा और पानी से इसका कटाव होता है। इससे मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है, पौधों की वृद्धि प्रभावित होती है और भूमि बंजर हो सकती है। इससे कृषि उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है।
5. Answer in brief.
संक्षेप में उत्तर दीजिए -
(a) Why should we conserve biodiversity?
हमें जैव विविधता का संरक्षण क्यों करना चाहिए?
Answer
We should conserve biodiversity to maintain ecological balance, to prevent the extinction of endangered species, and to preserve the variety of plants and animals for the future.
हमें जैव विविधता का संरक्षण करना चाहिए ताकि पारिस्थितिक संतुलन बना रहे, लुप्तप्राय प्रजातियाँ विलुप्त न हों और पौधों एवं जन्तुओं की विविधता भविष्य के लिए सुरक्षित रह सके।
(b) Protected forests are also not completely safe for wild animals. Why?
संरक्षित वन भी वन्य जन्तुओ के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है, क्यों?
Answer
Protected forests are not completely safe because people living near them sometimes illegally kill animals, cut trees, and smuggle forest products.
संरक्षित वन भी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि इनके आसपास रहने वाले लोग अवैध रूप से पशुओं का शिकार करते हैं, वृक्ष काटते हैं और वनों से प्राप्त वस्तुओं की तस्करी करते हैं।
(c) Some tribals depend on the jungle. How?
कुछ आदिवासी वन (जंगल) पर निर्भर करते है। कैसे?
Answer
Tribals depend on forests for food, fodder, firewood, fruits, medicines, honey, and timber. Forests are their source of livelihood.
आदिवासी भोजन, चारा, ईंधन, फल, औषधियाँ, शहद और लकड़ी के लिए वनों पर निर्भर रहते हैं। वन उनका आजीविका का मुख्य साधन है।
(d) What are the causes and consequences of deforestation?
वनोन्मूलन के कारक और उनके प्रभाव क्या है?
Answer
(1) Causes: Agriculture, urbanization, industrialization, mining, grazing, and cutting of trees for timber and fuel.
(2) Consequences: Loss of biodiversity, soil erosion, floods, climate change, desertification, and imbalance in nature.
(1) कारक: कृषि, शहरीकरण, औद्योगीकरण, खनन, पशुओं की चराई और ईंधन व लकड़ी हेतु वृक्षों की कटाई
(2) प्रभाव: जैव विविधता की हानि, मृदा अपरदन, बाढ़, जलवायु परिवर्तन, मरुस्थलीकरण और प्रकृति का असंतुलन।
(e) What is Red Data Book?
रेड डाटा पुस्तक क्या है?
Answer
Red Data Book is a source book that keeps a record of all endangered and extinct species of plants and animals.
रेड डाटा पुस्तक एक ऐसा अभिलेख है जिसमें लुप्तप्राय एवं विलुप्त पौधों और जन्तुओं की सूची होती है।
(f) What do you understand by the term migration?
प्रवास से आप क्या समझते है?
Answer
Migration is the movement of animals, especially birds, from one region to another during certain seasons to overcome harsh climate or for breeding.
प्रवास का अर्थ है – जन्तुओं का, विशेषकर पक्षियों का, प्रतिकूल जलवायु से बचने या प्रजनन के लिए किसी विशेष ऋतु में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर जाना।
6. In order to meet the ever-increasing demand in factories and for shelter,
trees are being continually cut. Is it justified to cut trees for such projects?
Discuss and prepare a brief report.
फैक्टरियों एवं आवास की मांग की आपूर्ति हेतु वनों की अनवरत कटाई हो रही है। क्या इन परियोजनाओं के लिए वृक्षों की कटाई न्यायसंगत है? इस पर चर्चा कीजिए तथा एक संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार कीजिए।
Answer
Cutting trees continuously to meet the increasing demand of factories and shelters is not justified. Trees are the backbone of our environment. They maintain ecological balance, give us oxygen, prevent soil erosion, reduce floods, and are home to wildlife.
If we cut trees without proper planning, it will lead to deforestation, loss of biodiversity, global warming, and climate change. Instead of cutting trees, we should adopt sustainable development practices, like planting more trees, using alternative resources, recycling, and proper land use planning.
फैक्टरियों और आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वृक्षों की लगातार कटाई करना न्यायसंगत नहीं है। वृक्ष हमारे पर्यावरण की रीढ़ हैं। ये पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं, ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मृदा अपरदन रोकते हैं, बाढ़ को कम करते हैं तथा अनेक वन्य प्राणियों का घर हैं।
यदि हम बिना योजना के वृक्षों की कटाई करेंगे तो इससे वनोन्मूलन, जैव विविधता की हानि, वैश्विक ऊष्मीकरण और जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होंगी। वृक्ष काटने के बजाय हमें सतत् विकास की ओर बढ़ना चाहिए, जैसे – अधिक वृक्ष लगाना, वैकल्पिक संसाधनों का उपयोग, पुनर्चक्रण तथा भूमि का सही उपयोग।
7. How can you contribute to the maintenance of green wealth of your locality?
Make a list of actions to be taken by you.
अपने स्थानीय क्षेत्र में हरियाली बनाए रखने में आप किस प्रकार योगदान दे सकते है? अपने द्वारा की जाने वाली क्रियाओं की सूची तैयार कीजिए।
Answer
I can contribute to the maintenance of green wealth of my locality in the following ways:
(1) plant more trees in parks, roadside and vacant areas.
(2) take care of hte planted saplings and water them regularly.
(3) avoid cutting trees unnecessarily.
(4) motivate friends and neighbors to protect plants.
(5) reduce the use of paper by reusing and recycling it.
अपने स्थानीय क्षेत्र की हरियाली बनाए रखने के लिए मैं निम्नलिखित कार्य कर सकता हूँ –
-
पार्कों, सड़कों के किनारे और खाली जगहों पर अधिक पेड़ लगाना।
-
लगाए गए पौधों की देखभाल करना और नियमित रूप से पानी देना।
-
अनावश्यक रूप से वृक्षों की कटाई न करना।
-
मित्रों और पड़ोसियों को पौधों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करना।
-
कागज़ का कम उपयोग करना तथा उसे पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण करना।
8. Explain how deforestation leads to reduced rainfall.
वनोन्मूलन से वर्षा दर किस प्रकार कम हुई है? समझाए।
Answer
Deforestation leads to reduced rainfall because trees play an important role in the water cycle.
(1) Trees absorb water from the soil and release it into the atmosphere through transpiration.
(2) The water vapour released forms clouds, which bring rainfall.
(3) When forests are destroyed, transpiration decreases, less water vapour is added to the atmosphere, and cloud formation is reduced.
(4) As a result, the amount of rainfall decreases.
Thus, deforestation directly disturbs the water cycle and reduces rainfall.
वनोन्मूलन से वर्षा दर घट जाती है क्योंकि वृक्ष जल चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(1) वृक्ष मिट्टी से जल को अवशोषित करते हैं और वाष्पोत्सर्जन द्वारा वायुमंडल में छोड़ते हैं।
(2) यह जलवाष्प बादलों का निर्माण करती है जिससे वर्षा होती है।
(3) जब वन नष्ट हो जाते हैं तो वाष्पोत्सर्जन की मात्रा कम हो जाती है।
(4) वायुमंडल में कम जलवाष्प पहुँचती है, बादल कम बनते हैं और वर्षा घट जाती है।
इस प्रकार वनोन्मूलन जल चक्र को प्रभावित करता है और वर्षा दर कम कर देता है।
9. Find out about national parks in your state. Identify and show their location
on the outline map of India.
10. Why should paper be saved? Prepare a list of ways by which you can save
paper.
हमें कागज़ की बचत क्यों करना चाहिए? उन कार्यों की सूची बनाइए जिनके द्वारा आप कागज़ की बचत कर सकते है।
Answer
Paper is made from wood pulp, which comes from trees. Cutting trees for paper leads to deforestation. By saving paper, we can reduce the cutting of trees, conserve forests, and protect biodiversity. Saving paper also saves water and energy used in paper production.
Ways to save paper:
Write on both sides of the paper.
Reuse old notebooks and blank pages.
Avoid unnecessary printing.
Use electronic media (emails, PDFs) instead of paper wherever possible.
Recycle waste paper.
Spread awareness among friends to save paper.
Write on both sides of the paper.
Reuse old notebooks and blank pages.
Avoid unnecessary printing.
Use electronic media (emails, PDFs) instead of paper wherever possible.
Recycle waste paper.
Spread awareness among friends to save paper.
कागज़ लकड़ी से बनाया जाता है, और इसके लिए वृक्ष काटे जाते हैं। कागज़ की अधिक खपत वनोन्मूलन को बढ़ाती है। कागज़ की बचत करने से वृक्षों की कटाई कम होगी, वन सुरक्षित रहेंगे और जैव विविधता संरक्षित होगी। इससे जल और ऊर्जा की भी बचत होगी जो कागज़ बनाने में लगती है।
कागज़ लकड़ी से बनाया जाता है, और इसके लिए वृक्ष काटे जाते हैं। कागज़ की अधिक खपत वनोन्मूलन को बढ़ाती है। कागज़ की बचत करने से वृक्षों की कटाई कम होगी, वन सुरक्षित रहेंगे और जैव विविधता संरक्षित होगी। इससे जल और ऊर्जा की भी बचत होगी जो कागज़ बनाने में लगती है।
कागज़ बचाने के उपाय:
-
कागज़ के दोनों तरफ लिखें।
-
पुरानी कॉपियों और खाली पन्नों का पुनः उपयोग करें।
-
अनावश्यक छपाई से बचें।
-
जहाँ संभव हो वहाँ कागज़ के बजाय इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (ई-मेल, पीडीएफ) का प्रयोग करें।
-
बेकार कागज़ का पुनर्चक्रण करें।
-
मित्रों और सहपाठियों को कागज़ बचाने के लिए प्रेरित करें।
Comments
Post a Comment