Laghu katha Kahani: Sachcha Mitra लघु कथा: "सच्चा मित्र"

Laghu katha Kahani: Sachcha Mitra लघु कथा: "सच्चा मित्र"

लघु कथा: "सच्चा मित्र"

राहुल और अजय बचपन के मित्र थे। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते और हर समय साथ रहते। एक दिन स्कूल से लौटते समय राहुल का पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा। उसके घुटने से खून बहने लगा। पास से कई बच्चे निकले, पर किसी ने मदद नहीं की।

तभी अजय आया। उसने तुरंत अपना रुमाल निकाला, राहुल का घाव साफ किया और उसे सहारा देकर घर तक पहुँचाया। रास्ते में बारिश भी होने लगी, लेकिन अजय ने राहुल को अपने छाते में ढका और खुद भीगता रहा।

राहुल की माँ ने जब सब देखा, तो उसकी आँखें भर आईं। उन्होंने अजय को गले लगाकर कहा, “बेटा, तुम सच्चे मित्र हो।”

राहुल भी मुस्कुराते हुए बोला, “अजय, तुम्हारी दोस्ती मेरी सबसे बड़ी दौलत है।”

सीख: सच्चा मित्र वही होता है जो मुश्किल समय में साथ निभाए।

Comments