Class 8 Geography Chapter 4 Industries भूगोल उद्योग
NCERT Solution of Class 8 Geography Chapter 4 Industries भूगोल उद्योग
Answer the following questions.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(i) What is meant by the term ‘industry’?
(i) 'उद्योग' शब्द का क्या तात्पर्य है?
Answer
Answer
उद्योग का संबंध आर्थिक गतिविधि से है जो कि वस्तुओं के उत्पादन, खनिजों के निष्कर्षण अथवा सेवाओं की व्यवस्था से संबंधित है।
(ii) Which are the main factors which influence the location of an industry?
(ii) वे कौन-से मुख्य तथ्य हैं जो उद्योग की अवस्थिति को प्रभावित करते हैं?
Answer
निम्नलिखित कारक किसी उद्योग के स्थान को प्रभावित करते हैं:
(1) भूमि की उपलब्धता
(2) पानी की उचित आपूर्ति
(3) कच्चे माल की उपलब्धता
(4) उद्योग चलाने के लिए बिजली की पर्याप्त आपूर्ति
(5) मानव शक्ति की उपलब्धता
(6) पूंजी निवेश करना
(7) परिवहन सुविधा
(1) भूमि की उपलब्धता
(2) पानी की उचित आपूर्ति
(3) कच्चे माल की उपलब्धता
(4) उद्योग चलाने के लिए बिजली की पर्याप्त आपूर्ति
(5) मानव शक्ति की उपलब्धता
(6) पूंजी निवेश करना
(7) परिवहन सुविधा
(iii) Which industry is often referred to as the backbone of modern industry and why?
(iii) कौन-सा उद्योग प्रायः आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है और क्यों?
Answer
लोहा-इस्पात उद्योग की आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है, क्योंकि अन्य उद्योगों के लिए उनकी आधारभूत सामग्री जैसे औजार और मशीनें आदि लोहा-इस्पात से बनी होती है।
Question 2:
Distinguish between the following.
अंतर स्पष्ट कीजिए-
(i) Agro-based and mineral based industry
(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग
(ii) Public sector and joint sector industry
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग
Question 3:
Give two examples of the following in the space provided:
दिए गए स्थानों में निम्नलिखित के दो-दो उदाहरण दीजिए -
(i) Raw Materials: _____________ and _____________________
(i) कच्चा माल : _____________ और _____________________
(ii) End products: _______________ and _________________________
(ii) अंतिम उत्पाद : _____________ और _____________________
(iii) Tertiary Activities: ________________ and __________
(iii) तृतीयक क्रियाकलाप : _____________ और _____________________
(iv) Agro-based Industries: ____________ and ____________
(iv) कृषि-आधारित उद्योग : _____________ और _____________________
(v) Cottage Industries: ___________ and ________________
(v) कुटीर उद्योग : _____________ और _____________________
(vi) Co-operatives: ______________________ and _____________
(vi) सहकारिता : _____________ और _____________________
Answer
(i) कच्चा माल: कपास और लौह अयस्क
(ii) अंतिम उत्पाद: शर्ट और सेफ्टी पिन
(iii) तृतीयक गतिविधियाँ: बैंकिंग और परिवहन
(iv) कृषि आधारित उद्योग: डेयरी उद्योग और सूती कपड़ा उद्योग
(v) कुटीर उद्योग: मिट्टी के बर्तन उद्योग और टोकरी-बुनाई उद्योग
(vi) सहकारी समितियाँ: अमूल मिल्क लिमिटेड और गोपाल डेयरी
(ii) अंतिम उत्पाद: शर्ट और सेफ्टी पिन
(iii) तृतीयक गतिविधियाँ: बैंकिंग और परिवहन
(iv) कृषि आधारित उद्योग: डेयरी उद्योग और सूती कपड़ा उद्योग
(v) कुटीर उद्योग: मिट्टी के बर्तन उद्योग और टोकरी-बुनाई उद्योग
(vi) सहकारी समितियाँ: अमूल मिल्क लिमिटेड और गोपाल डेयरी
Comments
Post a Comment